अमानवीयः छात्र को रौंद कर भी नहीं रुकी पुलिस की गाड़ी

बिहार पुलिस।
बिहार के मुजफ्फपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। यहां पुलिस की गाड़ी ने एक छात्र को रौंद दिया। घटना के बाद भी पुलिस की गाड़ी नहीं रुकी और न ही छात्र की मदद की गई। चालक गाड़ी सहित भाग गया। वहीं मामले में एएसपी ने कहा कि छात्र के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में एमआईटी के पास बुधवार को पुलिस की गाड़ी ने साइकिल सवार छात्र मोहन कुमार को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया लेकिन चालक गाड़ी लेकर भाग गया। बाद में लोगों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि छात्र कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रहा था।
ये भी पढ़ें:NALANDA: महिला की मौत, दहेज हत्या का आरोप