Advertisement

Darbhanga: गुरुजी ने स्कूल को लिखा स्कुल, हो गए सस्पेंड

Share
Advertisement

Darbhanga: बिहार के दरभंगा में एक शिक्षक को हिंदी में शुद्ध रूप से ‘स्कूल’ नहीं लिख पाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया। क्लास में छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षक ने ब्लैकबोर्ड पर स्कूल को ‘स्कुल’ परिषद को परिसद और समिति को समिती लिखा था। इसके बाद बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से उस शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया। दरअसल निदेशक डॉ कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव दरभंगा के सिंहवारा प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Advertisement

प्लस टू के शिक्षक ने नहीं लिख पाए शुद्ध हिन्दी

बता दें कि बिहार में निदेशक डॉ कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव दरभंगा के सिंहवारा प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान निदेशक ने प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय रामपुरा में क्लास के गेट पर व्यायाम अशुद्ध लिखा पाया। उन्होंने प्रधानाध्यापक देवनाथ प्रसाद से इसे अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया। उस स्कूल में ही एक शिक्षक पवन कुमार चौधरी उर्फ श्रीजी ने ब्लैक बोर्ड पर ‘स्कुल, परिसद और समिती’ लिखा हुआ देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल गलती लिखने वाले शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया।

शिक्षक थे गायब

इसी के साथ कन्या मध्य विद्यालय रामपुरा में प्रिंसपल से उपस्थित शिक्षकों की जानकारी ली। यहां हेडमास्ट्र ने 11 में चार शिक्षक के उपस्थित रहने की बात बताई जबकि सात शिक्षक अनुपस्थित थे। तब उन्होंने हेडमास्टर साहब को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में सुधार लाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की शैक्षणिक वातावरण में गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी।

शिक्षक ही गलत लिखेंगे तो बच्चों क्या भविष्य भी खराब होगा

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि अगर शिक्षक ही अशुद्ध लिखेंगे तो छात्रों  पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। इसके बाद अधिकारियों की टीम सिमरी उच्च विद्यालय पहुंचकर स्मार्ट क्लास में पढ़ाई नहीं होता देख एचएम तौहीद अहमद से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि परीक्षा की वजह से स्मार्ट क्लास नहीं चल रहा है। विसंगतियां देखकर क्लर्क को फटकार लगाया और एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थापित रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/rajkumar-kohli-death-a-mountain-of-sorrow-fell-on-armaan-kohli-father-died-due-to-heart-attack/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *