Advertisement

Bihar Politics: नीतीश की वापसी पर चिराग ने रखी शर्तें, बोले- सीटों पर नहीं करेंगे समझौता

Bihar Politics: chirag paswan put forward his conditions on th return of nitish in NDA in hindi
Share
Advertisement

Bihar Politics: Nitish Kumar की NDA में वापसी की ख़बरों ने सियासी गलियारों को फिर चर्चा का विषय दे दिया है। बिहार की सियासत में फिर एक बार बड़ा उलटफेर होने की पूरी संभावना है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश आज इस्तीफा देकर NDA में शामिल हो सकते हैं और 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच  बीजेपी सहयोगी दलों को साधने में जुटी है।

Advertisement

Bihar Politics: चिराग ने रखी अपनी शर्तें

शनिवार (27 जनवरी) को दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान से मुलाकात की थी। इस दौरान चिराग ने नीतीश को लेकर अपना रूख साफ किया।  चिराग ने अपनी राय दी कि वे सिर्फ नीतीश कुमार के सात निश्चय के आधार पर सरकार चलाने के पक्ष में नहीं हैं।

एलजेपी (रामविलास) के सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान और उनकी पार्टी चाहती है कि बिहार में NDA एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया जाए और उस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर ही सरकार चलाई जाए। 

‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ एजेंडे को किया जाए शामिल

नीतीश की NDA में वापसी पर चिराग ने मांग रखी है कि उनके ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ एजेंडे को NDA सरकार के एजेंडे में शामिल किया जाए। चिराग ने बैठक में कहा वे अपनी नीतीयों के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार जिद पर नहीं अड़े तो एक प्लेटफार्म पर आने में उन्हें दिक्कत नहीं है।

चिराग का सीटों से समझौता करने पर इंकार

बैठक में चिराग पासवान ने साफ किया कि लोजपा (रामविलास) सीटों से समझौता नहीं करेगी। चिराग ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आ रहे हैं, तो बीजेपी कॉम्प्रोमाइज करे न कि एलजेपी। चिराग का मानना है कि वो पहले ही बहुत धोखा खा चुके हैं, अब और नहीं खायेंगे। उन्होंने (चिराग) कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी है, इसलिए वो सीटों को एडजस्ट कर सकती है, लेकिन अगर वो एलजेपी (रामविलास) की सीटों से कॉम्प्रोमाइज करेगी तो हमारे पास कोई स्पेस नहीं है।

ये भी पढ़ें- कुछ चीजें नीतीश जी के नियंत्रण में नहीं- तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *