Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार के NDA में शामिल की खबरों को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

Lok Sabha Elections 2024 What did Mamata Banerjee say about the news of Nitish Kumar joining NDA?

Lok Sabha Elections 2024 What did Mamata Banerjee say about the news of Nitish Kumar joining NDA?

Share

Lok Sabha Elections 2024:

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया गठबंधन’ (I.N.D.I.A Alliance) के दलों में सीट बाँटने के मुद्दे (Lok Sabha Elections 2024) पर पहले से ही बहस चल रही है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दल के ‘गठबंधन’ से बाहर निकलने की अटकलें भी व्यापक रूप से चर्चा में हैं। इन सब के बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो और पश्‍च‍िम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Lok Sabha Elections 2024) के निकटस्थ सूत्रों ने कहा कि वे नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने की खबरों को ‘छुटकारा’ मान रहे हैं। 

Advertisement

You May Also Like

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि शुक्रवार (26 जनवरी) को पश्‍च‍िम (Lok Sabha Elections 2024) बंगाल के राज्य पाल सी.वी. आनंद बोस ने राजभवन में एक सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमें राज्य की CM ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। वाम मोर्चा के अध्यक्ष और सीपीएम के (Lok Sabha Elections 2024) प्रसिद्ध नेता बिमान बोस भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने इसमें भाग नहीं लिया।

बिहार में गठबंधन को होगा सत्ता विरोधी लहर का नुकसान

ममता बनर्जी के करीबी सूत्र ने उनकी ऑफ-द-रिकॉर्ड चर्चा का हवाला देते हुए दावा किया कि दीदी का मानना है कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन छोड़ देते हैं तो जरुर उनको छुटकारा मि‍ल जाएगा l उनका यह भी सोचना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली सरकार के खिलाफ जो सत्ता विरोधी (Lok Sabha Elections 2024) लहर है, उसका नुकसान गठबंधन को उठाना पड़ सकता है l

‘महागठबंधन छोड़ने से आरजेडी-कांग्रेस को नुकसान नहीं’

बंगाल CM के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि अगर नीतीश कुमार ‘बिहार ग्रैंड अलायंस’ से बाहर निकलते हैं तो इससे आरजेडी और कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला बता दें कि यह भी आशंका जताई कि अगर ये दोनों जेडीयू के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ते तो बिहार की 40 सीटों में से उनको सिर्फ 6 से 7 सीटें ही मिलतीं l

नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता पर पहले से रहा संदेह

बता दें कि इस बात का भी दावा किया गया है कि ममता बनर्जी, शुरुआत से ही नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन  को लेकर संदेह जताती रहीं l जिसके चलते उन्‍होंने उनके संयोजक बनने पर आपत्त‍ि जताई l बीजेपी, नीतीश कुमार को पहले इंडिया अलायंस का संयोजक नियुक्त करवाना चाहती थी और फिर उनको एनडीए में शामिल करवाने की योजना बनाए बैठी थी l इसके बारे में ममता बनर्जी पहले से ही जानती थीं l

ममता बनर्जी के विरोध के चलते नहीं बने संयोजक

ममता बनर्जी के विरोध करने के बाद नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया जा सका l CM बनर्जी के इस विरोध को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने समर्थन किया था l 

यह भी पढ़ें- http://Narayana Murthy on Politics: क्या राजनीति में उतरेंगे नारायण मूर्ति? जानिए

Hindi khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *