Advertisement

Bihar: कानून के साथ खिलवाड़, तस्कर अपना रहे नित नए जुगाड़

Share
Advertisement

बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर नित नए जुगाड़ ढूंढने में लगे हैं। वो कभी ट्रक में एक तहखाना बनाकर तो कभी शरीर पर टेप से चिपका कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। अब बिहार में शराब तस्करी के लिए नया जुगाड़ सामने आया है। इसमें तस्करों ने एक गाड़ी को लकड़ी से मोडीफाई किया इसके बाद उसमें गैलन के जरिए शराब तस्करी का जुगाड़ किया। पहली बार में तो पुलिस भी इस नई तरकीब को पड़कने में चकमा खा गई लेकिन जब गहनता से जांच की गई की तो तस्करों की पोल खुल गई।

Advertisement

शराब तस्करों की उम्मीदों पर पुलिस ने फेरा पानी

बता दें, बिहार के सीवान में शराब तस्कर शराब लाने के लिए कई पैतरे अपना चुके हैं और इस बार तस्कर शराब की तस्करी जुगाड़ टेक्नोलॉजी के द्वारा लकड़ी से मॉडिफाई गाड़ी और गैलन से करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है। मैरवा पुलिस ने लगभग दो लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है। वाहन को जब्त करते हुए भी तीन तस्करों को पकड़ लिया गया है। मैरवा पुलिस ने बिहार यूपी के बॉर्डर मैरवा थाना क्षेत्र में धरनी छापर चेकपोस्ट पर कार्रवाई की है। पुलिस किसी ने गुप्त सूचना दी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

जुगाड़ देख पुलिस भी रह गई दंग

इस मामले में काफी समय से छानबीन के बाद पुलिस को कहीं से गुप्त जानकारी मिली। इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान जुगाड़ गाड़ी को रोककर तलाशी ली। पुलिस भी तलाशी के दौरान इसे देखकर दंग रह गई। शराब को गैलन में छिपाकर और जुगाड़ तकनीक से गाड़ी में बॉक्स बनाकर छिपाया गया था। जो वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया और तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सब्जी के बहाने ले जा रहे थे शराब

जब्त शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। सब्जी खरीदने के बहाने तस्कर शराब लेकर मैरवा से दरभंगा जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों को दरभंगा नगर थाना के सुरेश कुमार, संतोष कुमार और मैरवा थाना क्षेत्र के कन्हैया साह बताया गया है। पुलिस इन गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े- Jamshedpur: एसएसपी की ओर से मिला पीसीआर कर्मियों को आदेश, कहा दुर्गा पूजा के दौरान रहें सर्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *