Advertisement

Jamshedpur: एसएसपी की ओर से मिला पीसीआर कर्मियों को आदेश, कहा दुर्गा पूजा के दौरान रहें सर्तक

Share
Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर, एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को ब्रीफिंग में पीसीआर और टाइगर मोबाइल के जवानों को कई आदेश दिए। उन्होंने पीसीआर में मौजूद कर्मियों से कहा कि वे छुट्टियों में पीसीआर को इलाके में घूमते रहें, न कि एक जगह पर खड़े कर दें। उन्होंने इसके अलावा पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।

Advertisement

PCR कर्मियों को मिली चेतावनी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि दुर्गा पूजा पर भीड़भाड़ वाले इलाके, खासकर बाजार, बैंक और ज्वेलरी शॉप, अपराधियों के निशाने पर होते हैं। ऐसे में पीसीआर सहित टैंगो एवं बाइक पेट्रोलिंग को पूरी तरह से तैयार रहना होगा। उन्होंने पीसीआर कर्मियों को बताया कि आए दिन कई शिकायतें आ रही हैं कि कर्मचारी पीसीआर में ही सो रहे हैं और अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं। इसके बाद जवानों को चेतावनी दी गई है कि PCR कर्मी पीसीआर से बाहर निकलकर बैठ जाएं, न कि पीसीआर में ही बैठे रहें।

फिर चालू किया जाएगा सरकारी मोबाइल

किशोर कौशल ने कहा कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह तैयारियां की जा रही हैं। जिला पुलिस को छोटी-मोटी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। क्यूआर नियंत्रण प्रणाली में कमी अक्सर देखने में आई है, इसके लिए भी सभी को चेतावनी दी गई है। उनका कहना था कि पहले पीसीआर और टाइगर मोबाइल के सभी कर्मचारियों के पास सरकारी मोबाइल थे, जो फिर से शुरू होंगे।

दुर्गा पूजा के दौरान शांति की अपील

टाइगर मोबाइल और पीसीआर छोटे क्षेत्रों में घूमते हैं, इसलिए बहुत से लोग उनसे परिचित हैं। उनसे ही लोग संपर्क करते हैं। उनका कहना था कि पुलिस कंट्रोल रूम को अधिक अधिकार मिल रहे हैं। दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों से शांति बनाए रखने और पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। वहीं, रफ ड्राइविंग या किसी भी संवेदनशील स्थान पर पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है।

ये भी पढ़े- Jamshedpur: DLC द्वारा अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का दिया गया टाटा मोटर्स को आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *