Advertisement

Bihar News: संवेदना के साथ करे समस्या का निष्पादन- आलोक कुमार मेहता

Share
Advertisement

Bihar News: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचार के अनुरूप राजस्व एवं भुमि सुधार विभाग तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता और कला संस्कृति तथा युवा विभाग के मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। इस मौके मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकोल के अनुसार सम्मान देने के लिए राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।

Advertisement

Bihar News: संवेदना के साथ समस्या का करे निष्पादन

बैठक में निर्देश दिया गया कि जनता के समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ समय पर निष्पादित करें। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार राजस्व के क्षेत्र में जनता के हित में काम करने के लिए संकल्पित है और इस दिशा में ऑनलाईन आवेदन, अलर्ट संदेश, ऑनलाईन आपत्तियां के साथ-साथ आम जन की जमीन को सुरक्षित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

Bihar News: 269 एकड़ भूमि किया जा चुका है आवंटित

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में रोजगार तथा उद्योग की स्थापना के लिए सरकार के स्तर से पूरे राज्यभर में 269 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा मधेपुरा में 146 एकड़, गया में 23 एकड़ और खगड़िया जिला के परबत्ता में 100 एकड़ जमीन शामिल है।

ये भी पढ़ें- Domestic Violence: भरण-पोषण संबंधित मामले को लेकर कोर्ट ने दिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *