Advertisement

Bihar politics: समय की पाबंदी को समझते हैं नीतीश- जल संसाधन मंत्री

bihar politics

bihar politics

Share
Advertisement

Bihar politics: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा जदयू कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सीएम समय की पाबंदी को समझते हैं। इस दौरान संजय झा ने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

Advertisement

Bihar politics: ‘फुल एक्शन मोड में हैं नीतीश’

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश नालंदा से इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन कर लौट रहे थे। नीतीश कुमार इन दिनों फूल एक्शन में है। सभी कार्यालय में जाकर समय से पहुंचने का जायजा ले रहे हैं। ठाकुर को लेकर मनोज झा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हर जात और धर्म का सम्मान करते हैं। जब भी कोई बात रखे वो किसी समाज को आहत करने वाली नहीं होना चाहिए।

Bihar politics: ‘सीएम नीतीश में पीएम बनने का हर गुण’

सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने की योग्यता पर संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में पीएम बनने के हर गुण हैं। नीतीश कुमार का ट्रेक रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। एलायंस को बनाने और एकजुट करने का काम नीतीश ने ही किया। लोकसभा में सींट बटवांरे पर उन्होने कहा कि स्टेट में कमेटी बनाकर सीट फाइनल करना मुख्य उद्देश्य है। ज्यादा से ज्यादा जगह पर वन टू वन उम्मीदवार रखना उद्देश्य है। इस मामले में तेजी से काम हो रहा है।

Bihar politics: ‘लालू और नीतीश की लगातार मुलाकात शुभ संकेत’

संजय झा ने कहा कि लालू और नीतीश में लगातार मुलाकात हो रही है। शुभ संकेत है। सभी चीजें ट्रैक पर चल रही हैं। दरभंगा में एम्स बनने को लेकर वह बोले कि अब भाजपा के लोग बोल रहे हैं कि वही शोभन में बनना चाहिए। दरभंगा में एम्स बनाना नीतीश कुमार ने तय किया। 300 करोड़ मिट्टी भरने को कैबिनेट से पास किया। जब तक केंद्र से एनओसी नहीं मिलेगी मिट्टी कैसे भरी जाएगी। भाजपा को काम करना नहीं आता। खराब करना अच्छे से आता है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें:Inauguration: नीतीश कुमार ने किया इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *