Advertisement

Bihar: इंजीनियरिंग के छात्रों को मिलेगा स्टाइपेंड, कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर

Bihar Cabinet Meeting

Bihar Cabinet Meeting

Share
Advertisement

Bihar Cabinet Meeting: पटना में नीतीश कैबिनेट की दूसरी मीटिंग में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें निर्णय लिया गया कि विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। वहीं तीन लाख 46 हजार 777 आवेदकों को इसका लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

Advertisement

सातवें सेमेस्टर में मिलेगी धनराशि

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपये का स्टाइपेंड दिए जाने पर सहमति बनी है। यह राशि इंटर्नशिप के लिए दी जाएगी। B. tech के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी। बिहार सरकार के कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा बिहार सरकार ये नई पॉलिसी लाई है।

NIT बनेगा इनक्यूबेशन सेंटर

NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा। B प्लस, G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगी। कुल 47.76 करोड़ रुपये खर्च से यह इमारत तैयार की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए ये राशि स्वीकृत की गई है। वेटनरी डॉक्टर पशु पालकों के घर तक पहुंच कर उनके जानवरों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर बिहार सरकार की तरफ से कुल 64 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य पर जोर

सरकार का प्रयास है कि पशुधन का स्वास्थ्य बेहतर हो और पशुपालकों को जानवरों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे। इस पर कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: डिप्टी सीएम सम्राट सहित डॉ. प्रेम कुमार और डॉ. संतोष सुमन ने ग्रहण किया पदभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *