BIHAR: भाजपा की बैठक में महिला नेता से मारपीट का आरोप

संगीता शर्मा ने बताई घटना।
बिहटा के एक निजी होटल में आयोजित भाजपा बैठक में भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई है। महिला नेत्री ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला नेत्री ने कहा मेरे बाल पकड़कर मुझे पीटा, बमुश्किल बचाई जान
गुरुवार को बिहटा के एक निजी होटल में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर एक बैठक हुई। भाजपा की इस बैठक में पहुंची भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष संगीता शर्मा ने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते हैं। उनके निशाने पर खासतौर पर महिलाएं रहती हैं। बैठक में बूथ कमेटी बनाने की बात हुई। संगीता ने कहा कि हमने इस संबंध में लिस्ट मांगी तो इस पर जिलाध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने मुझ पर हमला कर दिया। बाल पकड़कर मेरे साथ मारपीट की गई। किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाई।
ये भी पढ़ें:सबसे पहले हमने दिया आरक्षणः जेडीयू