Advertisement

Bhadohi: जिसकी हत्या में गए जेल, वह दस महीने बाद नोएडा में मिली जिंदा, पढ़ें पूरी ख़बर

Share
Advertisement

यूपी के भदोही(Bhadohi) से बड़ी खबर है, जहां बीते वर्ष बंद बोरे में कुएं में उतराया एक शव बरामद हुआ था। जिसका परिजनों ने अपनी अपहृत पुत्री के रूप में शिनाख्त करते हुए दो नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्समय ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, और संदिग्धता के दृष्टिगत मामले की लगातार तहकीकात कर कर रही थी। पुलिस ने आज उसी मामले में लड़की को जिंदा बरामद कर बड़े साजिश का खुलासा किया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि वह मृतका आखिर कौन थी, जिसकी हत्या के जुर्म में दो निर्दोषों को करीब 6 महीने जेल काटना पड़ा। फिलहाल पुलिस अब साजिश करने वालों पर कार्रवाई करने व अन्य बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय सरपतहां में पत्रकारों से रूबरू होकर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 16 मई 2022 को गोपीगंज के सीखापुर निवासी श्याम किशोर पांडेय ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी शौच के लिए निकली और नहीं लौटी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। 27 मई 2022 को ऊंज के मोहनपुर सिवान में एक कुएं में अज्ञात लड़की का शव मिला। जिसकी किशोरी के माता-पिता ने अपनी बेटी होने की शिनाख्त की।

जिसमें पुरानी रंजिश में विष्णु कहार निवासी कस्तूरीपुर और प्रदीप कुमार निवासी चकमानधाता गोपीगंज के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। कुएं में मिले शव के पहचान में संदेह होने पर डीएनए परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर भेजा गया। संदेह के आधार पर पुलिस को गहनता से जांच के लिए निर्देश दिया गया। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने तथाकथित मृतका को नोएडा से जीवित बरामद किया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह काफी दिनों से अपने मां-बाप के संपर्क में थी।

मां-बाप ने बताया  कि किसी भी समय पुलिस को जानकारी होगी तो पुलिस को बताना कि आशीष पांडेय, ललित पांडेय, प्रदीप सेठ, डान मालिया, विष्णु कहार, बाबा मिश्रा पर आरोप लगा देना। एसपी ने बताया कि किशोरी के माता-पिता ने साक्ष्य को छिपाते हुए झूठी सूचना लिखाकर नामजद आरोपीगण के खिलाफ मिथ्या आरोप लगाकर मिथ्या साक्ष्य दिया। जिसमें आजीवन कारावास जैसी सजा हो सकती है। जिस कारण आरोपीगण विष्णु कहार और प्रदीप कुमार को जिला कारागार में जाना पड़ा।

भदोही से रामकृष्ण पांडेय की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Bhadohi News: दुष्कर्म के मामले में युवक को 20 वर्ष का कठोर कारावास, यहां जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *