Advertisement

Bamnoli Land Case: AAP ने लगाए दिल्ली अधिकारी पर गंभीर आरोप, मामला ED-CBI तक पहुंचा

Bamnoli Land Acquisition Case

Bamnoli Land Acquisition Case

Share
Advertisement

Bamnoli Land Case: राजधानी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही आपसी जंग रोज नए नए मोड़ ले रही है। दिल्ली के एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच चल रही आपसी टकरार से पूरा देश वाकिफ है। ऐसे में अब दिल्ली की “आप” सरकार ने CAG(Comptroller and Auditor General of India) द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में कथित 850 करोड़ रुपये के भूमि अधिग्रहण घोटाले का मामला सीबीआई को भेज दिया है।

Advertisement

वहीं एक ओर मंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बामनोली भूमि अधिग्रहण मामले की जांच पूरी होने तक मुख्य सचिव नरेश कुमार को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर एक पूरक रिपोर्ट सौंपी है

पहली रिपोर्ट पर LG का NO Action

बताते चलें कि बामनोली भूमि अधिग्रहण मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए दिल्ली की आप सरकरा ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को मुख्य सचिव को तत्काल निलंबन के साथ पद से हटाने की सिफारिश करते हुए पहली रिपोर्ट भेजी थी, साथ ही आप प्रमुख ने आतिशी को रिपोर्ट सीबीआई और ईडी को भेजने का भी निर्देश दिया था।

मुख्य सचिव नरेश कुमार पर है गंभीर आरोप

बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव पर अपने बेटे के नाम से जुड़ी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन के दामों को 20 से 22 गुना बढ़ाने का आरोप है।

मामला ED – CBI को भेजा

सुत्रों के मुताबिक दिल्ली मुख्य आयुक्त नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अतिशि द्वारा भेजी गई पूरक रिपोर्ट पर दिल्ली सीएम ने हरी झंडी दिखा दी है। अब ये मामला सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/other-states/jds-chiefs-big-allegation-on-deputy-cm-shivkumar-said-used-to-show-adult-films-in-theatre/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *