Gopalganj: दो पक्षों का विवाद सुलझाने गए पुलिस कर्मियों पर हमला

Attack on Police
Attack on Police: बिहार के गोपालगंज में दो पक्षों का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ही दो पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर सहित एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया.
Attack on Police: मूसहर टोली गांव का मामला
पूरा मामला गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मूसहर टोली गांव का है. बताया जाता है कि देर शाम मीरगंज थाना इलाके के सबेया मूसहर टोली में आमिर व रामू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। इसकी सूचना पर मौके पर मीरगंज पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मारपीट कर रहे दोनों लोगों को अलग करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
दरोगा और एक अन्य सिपाही जख्मी
इसमें दरोगा सुरेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं एक अन्य पुलिस कर्मी को मामूली चोटे लगी है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी. वही इस मामले को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार से बात नहीं हो पाई है।
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: गड्ढे के कारण अनियंत्रित हुई कार, हादसे में जज और उनकी मां घायल
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar