आजादी का अमृत महोत्सवः देश में तिरंगे की बढ़ी बिक्री, सैकड़ों लोगों को मिला रोजगार

देश की आजादी का जश्न सभी के लिए बहुत ही गौरव का दिन होता है। आपको बता दें कि इस साल भारत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अमृत महोत्सव के तौर पर विशेष तरह का अभियान चलाया है।उसे लेकर देश में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। घर-घर तिरंगा की मुहिम का जोश देश के लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है।इसी के चलते दिल्ली समेत यूपी में झंडे के बाजार का बोलबाला देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:डॉक्टर बना खलनायक, हाथ की जगह कर दिया पैर का ऑपरेशन ,मचा बवाल
दिल्ली में बढ़ी तिरंगे की बिक्री
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कई मशहूर इलाकों में लाखों की संख्या में झंडे बनाए जा रहे हैँ। जिसकी खूब बिक्री भी हो रही है।कहा तो ये भी जा रहा कि झंडे के इस कारोबार में सैकड़ों की संख्या में लोगों को कारोबार मिला है।कई दुकानदारों की माने तो उनके कारोबार में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो कि पिछले साल से कई गुना ज्यादा है। आपको बता दें बाजारों में हर तरह के झंडे देखने को मिल रहें हैँ। झंडों का क्रेज केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है। जानकारों की माने झंडे की बिक्री के अंतर की बड़ी वजह आजादी के लिए चलाई जा रही अमृत महोत्सव है। आपको बता दें कहीं कहीं देश के तिरंगे की कीमत बढ़ भी गई है। देखा ये भी जा रहा है कि झंडे की सबसे ज्यादा यूपी में डिमांड देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें:बिल्ली पालने वाले हो जाएं सावधान! मालिक के गालों को थप्पड़ों से सुजाने वाली Cat का वीडियो हुआ वायरल