Weather Update: भारत के इन राज्यों में बरसेंगे आफत के बादल, जानें कहा-कहां के लिए जारी हुआ ‘रेड अलर्ट’

कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर यही बारिश लोगों की परेशानियां भी बढ़ा रही है। अब देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के चलते बीते कई दिनों से कुछ राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का दौर जारी है। इतना ही नहीं बारिश इतनी हो गई कि कई इलाकों में बाढ़ के हालात भी देखें गए हैं। आपको बता दें मिली जानकारी के मुताबिक भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों तक मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में बादलों की गरज के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
ये भी पढ़ें:आजादी का अमृत महोत्सवः देश में तिरंगे की बढ़ी बिक्री, सैकड़ों लोगों को मिला रोजगार
अगले तीन दिनों तक कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले तीन दिनों तक सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी सामान्य बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं। आईएमडी के हिसाब से तो अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) की ओर से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी बारिश की बात भी कही गई है।
केरल में भीषण बारिश का अनुमान ,सात जिलों में रेड अलर्ट
केरल में लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन मौसम की इस करवट नें लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है । केरल में लगातार हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। मिली जानकारी के हिसाब से चार जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया गया है। चार अगस्त के लिए मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ और तीन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
ये भी पढ़ें:IND vs WAL Hockey: हरमनप्रीत का चला जादू भारत ने बनाई वेल्स पर 3-0 की बढ़त