Rajasthan : मंत्री सप्ताह के तीन दिन जयपुर में रहकर जनता की समस्याओं की सुनवाई करें : सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan : सीएम भजनलाल शर्मा ने आवास पर विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की आभार सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री सप्ताह के तीन दिन जयपुर में रहकर जनता की समस्याओं की सुनवाई करें। विकसित राजस्थान’ के विकास की शुरुआत गांव की समृद्वि से होगी।
मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहले ही बजट में महिला, युवा, किसान, गरीब सहित सभी वर्गों का सशक्तिकरण करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किए हैं। प्रावधान बीजेपी सरकार के ‘विजन’ को दर्शाता है। जनप्रतिनिधि समस्याओं से वाकिफ होने के लिए लगातार आमजन से संपर्क एवं संवाद करें। बजट में पांच साल की रूपरेखा के साथ-साथ विकसित ‘राजस्थान-2047’ की संकल्प सिद्धि को पूरा करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई है।
सीएम ने कहा कि मंत्री सप्ताह के तीन दिन जयपुर में रहकर जनता की समस्याओं की सुनवाई करें। विधायक प्रत्येक 15 दिनों में और मंत्री प्रत्येक सात दिनों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा करें। ‘विकसित राजस्थान’ के विकास की शुरुआत गांव की समृद्धि से होगी। गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली सहित आधारभूत सुविधाओं सहित आधुनिक तकनीकयुक्त नवाचार किए जा रहे हैं, जिससे गांव का निवासी शहर की तरफ पलायन न करें।
Punjab: गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम मान रहे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप