Advertisement

त्योहारी सीजन में दिल्ली-पटना के बीच किए गए स्पेशल ट्रेन के इंतजाम, यहां देखें स्पेशल सुपरफास्ट का शेड्यूल

Share
Advertisement

नई दिल्लीः किसी विशेष त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में यात्रा करने वाले लोगों को अक्सर ट्रेनों में सीट पक्की नहीं हो पाती है। ऐसे स्थिती में लोगों की इन्हीं तमाम परेशानियों को ध्यान रखते हुए इस दिवाली के मौके पर दिल्ली-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है। जिसका नाम गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट रखा है।

Advertisement

मालूम हो कि पीएम गतिशक्ति योजना के बाद अब रेलवे ने अपनी एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का नाम गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट रखा है। जिसमें यह गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कुल 5 दिनों तक आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलेगी। बता दें कि यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन होगी।

जानकारी के मुताबिक आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट का क्रमांक 01684 है। दरअसल इस ट्रेन को दिवाली से पहले और बाद के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत इसके सिर्फ़ इसके 5 राउंड ही तय हुए है।

इसमें ये ट्रेन 29.10.2021, 31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं, पटना से चलने वाली गतिशक्ति स्पेशल का नंबर 01683 है। जोकि वापसी की यह ट्रेन 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को पटना जं. से शाम 05.45 बजे चल कर करके अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इसके अलावा इकोनॉमी एसी कोच वाली यह विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर पर आते और जाते समय रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *