Advertisement

DelhiNCR Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायू प्रदूषण को देखते हुए ट्रक के प्रवेश पर प्रतिबंध बढ़ा, जानिए ताजा स्थिति

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में खराब एयर कंडीशन के चलते दिल्ली सरकार ने कुछ कदम उठाए है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने रविवार को वायु प्रदूषण (air pollution) से निपटने और स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में गैर-जरूरी मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध को और बढ़ा दिया।

Advertisement

घर से काम जारी रखने का आदेश

इसके साथ ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सभी कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम जारी रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने बयान में खुलासा किया है कि दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है।

स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की हवा और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इससे पहले रविवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 पर रहा। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 355 पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह आंकड़ा 370 था।

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब

बता दें कि पर्यावरण विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा है कि बेहद खराब वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए और वाहनों से होने वाले व्यापक प्रदूषण खासकर जब वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है इसके मद्देनजर यह महसूस किया जाता है कि दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध को और बढ़ाने की आवश्यकता है।

ट्रक के प्रवेश को 26 नवंबर तक रोका

इसी आदेश में आगे बताया गया कि दिल्ली में आवश्यक सामग्री लाने वाले ट्रक के अलावा अन्य ट्रक के प्रवेश को 26 नवंबर तक रोका जाए आदेश के मुताबिक केवल आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यालय को छोड़कर दिल्ली सरकार/स्वायत्त संस्थान/निगमों के कार्यालय 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि सभी अधिकारी/कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *