Advertisement

Delhi: जून में पहले सत्र और जुलाई में दूसरे सत्र की JEE-Main परीक्षा होगी आयोजित, नया शेड्यूल जारी

JEE Main 2022

JEE Main 2022

Share
Advertisement

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारहवीं बोर्ड की कक्षा (12th board class) और जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की तारीख को लेकर विवाद के चलते इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा जो पहले 21 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित होनी थी वहीं परीक्षा अब 20 से 29 जून तक आयोजित होगी।

Advertisement

इसके साथ ही जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा मई की बजाय जुलाई में आयोजित होगी। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पाराशर (Sadhna Parashar) की तरफ से बुधवार देर शाम जेईई मेन 2022 के दोनों सत्रों की परीक्षा की तारीख में बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एनटीए के अनुसार 14 मार्च को जेईई मेन 2022 के लिए जारी शेड्यूल में यह बदलाव किया गया है।

वहीं जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की परीक्षा अब 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 जून को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगी। जबकि जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी गई है। इस बीच जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही ओपन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *