स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, फ्लाइट मिस करना पड़ा भारी

Share

स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन समय पर नहीं पहुचें। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को शुरु होने में बस दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है। लेकिन ऐसे में कई खिलाड़ी मैच के लिए कड़ी मेहनत में जुटे हुए है और कुछ अपनी चोट से उभरने की कोशिश में लगे हुए है और कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।

स्टाक को फ्लाइट मिस करना पड़ा भारी

लेकिन अब वेस्टइंडीज क्रिकेट से एक हेरान करने वाली खबर सामने आई है, कि टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर वर्ल्ड कप से बाहर से बाहर हो गए है। और वो किसी चोट की वजह से नही बल्कि वो दो बार अपनी फ्लाइट मिस करने के कारण समय पर नही पहुंच पाए, इसलिए बोर्ड ने फैसला लेते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड से बाहर कर दिया। बोर्ड ने घोषणा की है कि टी-20 वर्ल्ड कर में शिमरोन हेटमायर की जगह बल्लेबाज शमर ब्रूक्स को शामिल किया गया है।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, “सीडब्ल्यूआई चयन पैनल द्वारा निर्णय लिया गया था, क्योंकि शिमरन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी रिशेड्यूल फ्लाइट से चूक गए थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, “आज दोपहर हमने सीडब्ल्यूआई के निदेशक मंडल को सूचित किया कि चयन पैनल ने सर्वसम्मति से हमारे टी20 विश्व कप टीम में शिमरन हेटमायर को शमरह ब्रूक्स के साथ बदलने का फैसला किया है।इस अत्यंत महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन की तैयारी के लिए टीम की क्षमता से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *