SSC GD 2025 : कल एसएससी जीडी परीक्षा का नोटिफिकेशन होगा जारी, ऐसे करें आवेदन
SSC GD 2025 : एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होगा। योग्यता की बात करें तो 10 वीं पास होना चाहिए। अगर उम्र की बात करें तो 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी,ओबीसी वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी। नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा।
आपको बता दें कि आवेदन की बात करें तो SSC की आधिकारिक ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएंगे। अप्लाई टैप आएगा इसपर क्लिक करना होगा। आवेदन का फॉर्म आएगा। उसे भरना होगा। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें। इसके आवेदन फीस जमा करना होता है। ऐसा बताया जा रहा था कि 27 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा फिर टल गया। जिसके बाद कल अधिसूचना जारी हो सकती है।
परीक्षा का पैटर्न
अगर परीक्षा पैटर्न की बात करें तो एग्जाम सीबीटी मोड में लिया जा सकता है। परीक्षा में 160 नंबरों की हो सकती है। इसमें सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित सामान्य जागरूकता आदि शामिल है, जब नोटिफिकेशन आएगा तब से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप