Advertisement

World Cup 2023: विराट कोहली को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल, पढ़ें

Virat Kohli

Virat Kohli

Share
Advertisement

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वर्ल्ड कप मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बेस्ट फील्डर का मेडल देकर सम्मानित किया। ड्रेसिंग रूम में इस अवसर पर भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि विराट कोहली जिस शिद्दत के साथ मैच के दौरान फील्डिंग करते हैं, उतनी ही मेहनत के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लेते हैं।

Advertisement

विराट कोहली जितनी देर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं, उतनी देर फील्डिंग पर भी समय देते हैं। टी दिलीप ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने मिचेल मार्श का जो कैच पकड़ा, वह उनके लेफ्ट में आया था। ऐसे में राइट हैंडर खिलाड़ी के लिए वह डिफिकल्ट चांस था। मुझे गर्व है कि मैं विराट कोहली का फील्डिंग कोच हूं।

दरअसल जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मैदान पर उड़ते हुए विराट कोहली नजर आए थे। बुमराह ने मिचेल मार्श को शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ डाली थी। मार्श ने बल्ला चलाया और बाहरी किनारा स्लिप में विराट कोहली के उल्टे हाथ की तरफ आ गया।

विराट ने अपनी बाईं तरफ गोता लगाते हुए अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया। इस वजह से मिचेल मार्श का खाता नहीं खुला और ऑस्ट्रेलिया को 5 पर पहला झटका लग गया। मिचेल मार्श बेहतरीन में चल रहे हैं और उनका विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *