Advertisement

World Cup 2023: नीदरलैंड ने संघर्ष कर बनाए 179 रन, सायब्रांड का अर्धशतक, नहीं चले बाकी बल्लेबाज़

Share
Advertisement

World Cup 2023 के 34 वें मुकाबले में नीदरलैंड ने अफगानिस्तान को 180 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान इस मैच को जीतने के लिए पूरी जोर आजमाइश करती दिखेगी.

Advertisement

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप के 34 वें मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नीदरलैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने है. टॉस जीतकर नीदरलैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई. 179 रन में सिमटी नीदरलैंड के लिए आज का मैच मुश्किलें बढ़ा सकता है.

World Cup 2023: सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने लगाया अर्धशतक

सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने ​​​​​​58 रन के साथ अर्धशतक लगाया और बाकी के बल्लेबाज मैदान में कुछ खासा दमखम नहीं दिखा पाए. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट चटके.

World Cup 2023: 101 रन बनाने में नीदरलैंड ने गंवाए 7 विकेट

नीदरलैंड-अफगानिस्तान मैच में डच बल्लेबाज मीडिल ओवर में तालमेल नहीं बैठा पाए और 4 बल्लेबाज़ रनआउट हो गए. हालांकि एक के बाद एक विकेट गिरने के बीच सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने अपने 58 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और बाद में वे भी रन आउट हो गए. अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी शानदार रही, इसी के चलते नीदरलैंड ने 101 रन बनाने में ही अपने 7 विकेट गंवा दिए.


अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने वेज्ली बारेसी को एलबीडबल्यू आउट किया. बारेसी पहले ओवर की 5वीं बॉल पर ही मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ नीदरलैंड ने 179 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली और अफगानिस्तान को 180 रन का टारगेट दिया है.

अगर आज का मैच अफगानिस्तान जीतती है तो सेमीफाइनल में वो अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी. नीदरलैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमें वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के सामने है.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में मस्जिद पक्ष को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें