Advertisement

Womens Asia Cup 2022 : पाकिस्तान और भारत होंगे आमने सामने, किसके सर सजेगा जीत का ताज

Share
Advertisement

इन दिनों भारत की महिला टीम लगातार जलवा बिखेरने में लगी हुई है।  आज एक ऐसा मुकाबला है जिसका इंतजार हर एक क्रिकेट प्रेमी को रहता ही है। भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप 2022 का 13वां मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा चिर-प्रतिद्वंदी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया की नजरें जहां सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगी, वहीं पाकिस्तान जीत के क्रिकेट जगत में अपनी नींव मजबूत करने कि फिराक में है।

Advertisement

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को थाइलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इस हार से टीम का मनोबल जरूर डगमगाया होगा। वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 1 पर विराजमान है।

 भारत पाकिस्तान हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो टी20 में इन दोनों टीमों की  12 बार कांटेदार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें टीम इंडिया ने 10 बार पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे। पाकिस्तान सिर्फ दो बार भारत को मात देने में कामयाब रहा है। पाकिस्तान ने आखिरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत को 2016 में हराया था, उसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 5 बार इस टीम को मात दी है। भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ डबल हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें