सौरभ गांगुली की BCCI अध्यक्ष पद से होगी विदाई, अब नए बॉस की होगी ग्रांड एंट्री

सौरभ गांगुली उर्फ दादा के अध्यक्ष पद से ले सकते हैं विदा। जल्द ही बीसीसीआई के सभी पदों के लिए फिर से चुनाव होने वाले हैं और सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सौरव गांगुली दोबारा से इस पद के दावेदार नहीं होंगे। अब बीसीसीआई का कौन होगा नया हकदार इस पर कयासों के बाजार गर्म होते दिखाई दे रहे हैं
18 अक्टूबर को मिलेगा बीसीसीआई को नया बॉस
बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अक्टूबर को होना है। जानकारी के लिए बता दें किचुनाव मुंबई में होगा, इससे पहले 11 और 12 अक्टूबर को दावेदार अपना अपना नामांकन करेंगे, इसके बाद 13 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को मतदान होने की बात सामने आ रही है।
क्रिकेट जगत के जानकारों की मानें तो रोजन बिन्नी का नाम एकदम से सामने आया है, रोजर बिन्नी उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिसने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में पहला वन डे विश्व कप अपने नाम किया था। रोजर बिन्नी कर्नाटक से आते हैं और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
वहीं राजीव शुक्ला की बात की जाए तो वे पत्रकार जगत की तो इसमें भी उनका बड़ा योगदान रहा है इस वक्त वो BCCI उपाध्यक्ष हैं और लंबे अर्से से बीसीसीआई से जुड़े रहे हैं। राजीव शुक्ला कांग्रेस के कद्दावर नेता भी हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों में से कोई एक बीसीसीआई का नया बॉस बन सकता है और एक को आईपीएल का चेयरमैन बनाया जा सकता है। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा