Advertisement

भारत ये खिलाड़ी दिलाएंगे वर्ल्ड कप में जीत?

Share
Advertisement

एशिया कप 2023 में भारत के 3 सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज रहे। प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट कहे जाने वाले शुभमन गिल ने एशिया कप के 6 मुकाबलों में 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 302 रन बनाए। शुभमन ने टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्थशतक लगाए।

Advertisement

शुभमन गिल 33 वनडे पारियों के बाद 64.40 की एवरेज और 102.05 की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 1739 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। ODI में उनका बेस्ट प्रदर्शन 208 रन है। एशिया कप के 5 मैचों में 3.61 की औसत से 9 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के जिस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया, उस मैच में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

जब भारत श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 214 का टारगेट डिफेंड कर रहा था, उस मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने 9.4 ओवर में 43 रन देकर 4 शिकार किए थे। नतीजा यह हुआ था कि भारत वह लो स्कोरिंग मैच भी 41 रन से जीत गया था। 2021 में भारतीय टीम और IPL में KKR से बाहर कर दिए गए कुलदीप यादव ने कमाल का कमबैक किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर आलोचकों को करारा जवाब दिया।

एशिया कप फाइनल में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज ने मैन ऑफ द मैच का सारा पैसा ग्राउंड्समेन को दे दिया। मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच के तौर पर 5000 यूएस डॉलर्स का इनाम मिला था। भारत के हिसाब से यह रकम 4 लाख 15 हजार रुपए होती है।

 मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के 5 मैचों में भारत की तरफ से 4.63 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ सबसे ज्यादा ज्यादा 10 शिकार किए।  मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन के दम पर यह तय कर दिया कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ वर्ल्ड कप प्लेइंग XI में भारत के दूसरे तेज गेंदबाज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *