Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाब?

Share
Advertisement

कल दोपहर 2:00 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। भारत ने 5 मैच खेलकर पांचों में जीत हासिल की है। भारत +1.353 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका ने 6 मैच खेलकर 5 जीते हैं, पर +2.032 के नेट रन रेट की वजह से वह टॉप पर है।

Advertisement

इंग्लैंड को हराकर भारत साउथ अफ्रीका को टॉप पोजीशन से बेदखल कर सकता है। इंग्लैंड 5 मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ नवें स्थान पर है। उसका नेट रनरेट -1.634 है। हरभजन सिंह ने कहा है कि लखनऊ की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भारत को 3 स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए।

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे

PTI ने भी रिपोर्ट कर दिया है कि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। पिछले मैच में चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव आए थे और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी खेले थे। दोनों का यह वर्ल्ड कप में पहला मैच था।

रोहिराट यानी इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2 बल्लेबाज। विराट इस वर्ल्ड कप के 5 मैच में 118 की औसत के साथ 354 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। विराट कोहली ICC वनडे रैंकिंग में 747 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप में 62.20 की एवरेज और 133.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 311 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 1 अर्धशतक और 1 शतक आया है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 2 बल्लेबाज

रोहित शर्मा 725 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ICC वनडे रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा भारत को आक्रामक शुरुआत दे रहे हैं, जिस वजह से विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पावरप्ले में ही पस्त हो जाते हैं। जिस तरह विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ICC वनडे रैंकिंग के टॉप 10 बैटर्स में अपनी जगह पक्की की है, वह इशारा कर रहा है कि यह वर्ल्ड कप इन दोनों बल्लेबाजों के नाम होगा। एक शुरुआत में ही विरोधी टीम से मैच छीन लेता है और दूसरा मैच खत्म करके वापस आता है।

एक तरफ वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 48 वनडे शतक ठोक चुके किंग कोहली। 823 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शुभमन गिल ICC वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। डेंगू के बाद लौटते हुए गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़कर लय हासिल कर ली है।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

गेंदबाजी की बात करें, तो भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 मैच में सर्वाधिक 11 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकोनॉमी 3.81 की रही है। बुमराह के बाद कुलदीप यादव ने 5 मैच में सर्वाधिक 8 विकेट चतकाए हैं। उनकी इकोनॉमी 4.74 की है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ने अब तक सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है, जहां उसे अक्टूबर 2020 में साउथ अफ्रीका के हाथों 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भारत में खेले गए वनडे मुकाबलों पर नजर डालें, तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

टीम मैनेजमेंट को कई सवालों से रूबरू होना पड़ेगा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 51 ODI खेले हैं। इस दौरान ने भारत 33 मैच जीते हैं, जबकि 17 मैच गंवाए हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला पुणे में खेला था। यह मैच भारत ने 7 रन से जीता था। इंग्लैंड की खराब फॉर्म और भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का डोमिनेशन इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI पिक करने के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट को कई सवालों से रूबरू होना पड़ेगा।

वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 2 रन बनाकर रनआउट हो गए थे। ऐसे में बड़ा सवाल यही रहेगा कि अगर अश्विन खेलते हैं, तो उन्हें किस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें