Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने उतरा नीदरलैंड, दोनों ओपनर लौटे पवेलियन

Ban Vs Netherland
Share
Advertisement

Ban Vs Netherland: वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के 28वें मैच में नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है.

Advertisement

विश्व कप का यह पहला मैच है, जो ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है.

वैसे नीदरलैंड इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन भी कर चुकी है. आज के मैच में नीदरलैंड को पहला झटका विक्रमजीत सिंह के रूप में लगा. वे 9 गेंदों पर महज़ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शोरफुर इस्लाम ने मैक्स ओडोउड को डक आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया.

गौरतलब है कि इस मैच में हारने वाली टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

बांग्लादेश की टीम के प्लेयिंग 11: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शफीकुर इस्लाम.

नीदरलैंड की टीम में विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास शामिल हैं

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच

शनिवार को विश्व कप के दो मैच खेले जा रहे हैं. एक मैच हिमाचल के धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 81 रन और डेविड वॉर्नर ने 109 रन की कमाल की पारी खेली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *