Advertisement

भारत इस बार भी हार जाएगा WTC फाइनल? जानें क्या कहता है अब तक का स्कोर

Share
Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया की भिड़ंत चल रही है। हालांकि 2 दिन के खेल के बाद तस्वीर साफ होती दिख रही है। इस बार भी टीम इंडिया के हाथ से फाइनल की ट्रॉफी फिसलती दिख रही है। बता दें कि भारत 151 रन के स्कोर पर भारतीय टीम के 5 महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके हैं। अभी टीम 318 रन पीछे है।

Advertisement

दरअसल, फाइल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन ठोके। वहीं टीम इंडिया की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी मोहम्मद सिराज ने की। सिराज ने 28.3 ओवर फेंककर 108 रन दिए और 4 विकेट झटके। वहीं शामी और शर्दुल ठाकुर ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट चटकाया।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

भारत के टॉप बल्लेबाज शुरू की गेंदों पर ही ढेर हो गए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 26 गेदों में 15 रन बनाए। शुभमन गिल ने 15 गेदों में 13 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने 25 गेदों में 14 रन जोड़े। विराट कोहली ने 31 गेदों में 14 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 51 गेदों में 48 रन बनाए। अब क्रीज पर अजिंक्या रहाणे और सरीकर भरत ने मोर्च संभाला हुआ है। अभी इंडिया ने 38 ओवर में 151 रन बना लिए हैं। टीम को अब भी 318 रनों की आवश्यकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है। भारत के सभी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। इसलिए इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *