इस खिलाड़ी की वनडे सीरीज में एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ थे टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज

Varun Chakravarthy : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। अब वनडे सीरीज की बारी है। इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। वह टी20 सीरीज में भी खेले थे। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए भी चुना गया था। अब वरुण चक्रवर्ती वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अब ऐसा माना जा सकता है कि कुछ ही दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगी। आपको बता दें कि स्क्वाड की बात करें तो सभी टीमें 12 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में वरुण का प्रदर्शन अच्छा होता है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है।
12 फरवरी को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे सीरीज खेली जाएगी। 6 फरवरी को शुरू होगी। सीरीज के आखिरी मैच की बात करें तो 12 फरवरी को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।
18 टी20 इंटरनेशल मैच
हालांकि अब तक टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। इंटरनेशनल कैरियर की बात करें तो सिर्फ टी20 मैच ही खेले हैं। 18 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। औसत की बात करें तो 14.57 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज हुई थी। टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। वरुण ने 5 मैचों में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए थे। जिसके लिए वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए थे।
यह भी पढ़ें : नितेश राणे ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अगर लव जिहाद किया तो तुम्हारे दरवाजे पर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप