खेलबड़ी ख़बर

Indian Team Head : दक्षिण अफ्रीका के दौरे में गौतम गंभीर नहीं होंगे कोच, इस पूर्व खिलाड़ी को जिम्मेदारी

Indian Team Head : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत की बात करें तो सीरीज 8 नवंबर से शुरू होनी है। आखिरी मैच 15 नवंबर को होगा। टीम इंडिया 4 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका जाएगी। बैक टू बैक सीरीज है। बता दें कि भारत को अपनी जमी पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया जाएगी।

न्यूजीलैंड की सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ 20 मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड की सीरीज में गौतम गंभीर कोच थे। अब कोच हेड बदल गया है। हालांकि कुछ ही समय के लिए है।

जानकारी के लिए बता दें कि 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच होना है। वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ जुडेंगे। इनके साथ कोचिंग स्टाफ भी जाएगा। साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानिटकर आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया जा सकती है। ऐसे में गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। वीवीएस लक्ष्मण कोच के रूप में दिखेंगे। बता दें कि ऐसा पहले भी हो चुका है। कुछ समय के लिए कोच बदला गया है।

भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक,अवेश खान ,यश दयाल.

Assembly elections : अजित पवार ने बारामती सीट से दाखिल किया नामांकन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button