Advertisement

क्या डिवॉन कॉन्वे टीम न्यूजीलैंड विश्व कप 2023 जीता पाएंगे?

Share
Advertisement

हम आज बात करते है साल 2007, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में जिस टीम के बल्लेबाज ने पहला शतक जड़ा, वह टीम वर्ल्ड कप जीत गई। 2023 वर्ल्ड कप में कीवी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे ने यह कारनामा किया है। डिवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से पीट दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया।

Advertisement

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे, जवाब में 82 गेंद बाकी रहते न्यूजीलैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया। डिवॉन कॉन्वे ने 121 गेंद पर 19 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 152* रन कूट दिए। उनका स्ट्राइक रेट 125.62 रहा। रचिन रवींद्र ने 96 गेंद पर 11 चौंकों और 5 छक्कों की मदद से 123* रन बनाए। रविंद्र का स्ट्राइक रेट 128.12 रहा।

वर्ल्ड कप डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता

23 साल के रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे 2 लेजेंड के नाम पर मेरा नाम रखा गया है, इस वजह से मैं ज्यादा लकी हूं। न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 132000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में शुरुआत में बमुश्किल दस हजार दर्शक ही मौजूद थे। हालांकि बाद में यह संख्या 47500 तक पहुंची। खाली स्टेडियम देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने नॉन इंडिया मैचेज के लिए स्टूडेंट्स को फ्री टिकट देने की मांग की है।

मारधाड़ के लिए मशहूर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए। मैट हेनरी के आठवें ओवर की चौथी गेंद फुलर लेंथ आउटसाइड ऑफ थी। डेविड मलान ने ऑन द अप ड्राइव करने का प्रयास किया, लेकिन विकेटकीपर को एज थमा बैठे। इंग्लैंड का इन्फॉर्म बल्लेबाज 24 गेंद खेल कर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 12 रन बना सका। 40 पर पहला विकेट होने के बाद टीम संभलती, इसके पहले 64 पर दूसरा झटका लग गया।

मिचेल सैंटनर के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो इनसाइड आउट खेलने के प्रयास में लॉन्गऑफ को कैच देकर चलते बने। उन्होंने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए।  कहना पड़ेगा की बेयरस्टो ने गैरजरूरी शॉट खेलकर विकेट गंवा दिया। जब हैरी ब्रूक को इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं चुना गया था, तब खूब तहलका मचा था।  

पूर्व खिलाड़ियों ने ब्रूक के चयन की डिमांड रखी

केविन पीटरसन जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने ब्रूक के चयन की डिमांड रखी थी। रचिन रवींद्र ने 17वें ओवर में ब्रूक के सामने सिर्फ शॉर्ट पिच गेंदबाजी की। तीसरी-चौथी गेंद पर चौका जड़ने के बाद पांचवीं गेंद पर ब्रूक ने छक्का उड़ा दिया। ओवर की अंतिम गेंद भी शॉर्ट थी, ब्रूक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का उड़ाने का प्रयास किया लेकिन टाइमिंग गलत हो गई। 16 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर हैरी ब्रूक डीप मिडविकेट फील्डर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। स्कोर 94 पर 3 आउट।

 हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि लालच बुरी बला है, हैरी ब्रूक ने कहावत को सही साबित कर दिया। रही सही कसर ग्लेन फिलिप्स ने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली को बोल्ड कर पूरी कर दी। ऑफ स्टंप पर डाली गई शॉर्ट बॉल को बैक इन द क्रीज से पुल करने के प्रयास में मोईन गलत लाइन खेल गए। उन्होंने 17 गेंद पर 11 बनाए और स्कोर 118 पर 4 आउट। यहां से जो रूट और जोस बटलर ने 72 गेंद पर 70 रन जोड़े। मैट हेनरी ने 34वें ओवर की दूसरी बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ पर बटलर को क्रैम्प कर दिया। गेंद शरीर से काफी करीब थी और इसे कट करने के प्रयास में जोस बटलर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। बटलर ने 42 गेंद पर 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 43 रन बनाए।

आधी इंग्लिश टीम पवेलियन

188 पर आधी इंग्लिश टीम पवेलियन पहुंच गई। ट्रेंट बोल्ट ने 39वें ओवर में लगातार 4 बॉल डॉट डाली और पांचवीं गेंद नकल बॉल कर दी। पहले चारों गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई थी। लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए लेगसाइड प्रेफर करते हैं। पांचवीं गेंद सीधी विकेट पर थी और लिविंगस्टोन लॉन्गऑन के हाथ में खेल बैठे। ऑनसाइड में हर गेंद खेलने का प्रयास लिविंगस्टोन पर भारी पड़ा। उन्होंने 22 गेंद पर 20 बनाए और स्कोर 221 पर 6 आउट। ग्लेन फिलिप्स ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद यॉर्कर डाली, जिस पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में जो रूट बोल्ड हो गए। रूट ने 86 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। स्कोर 229 पर 7 आउट।

मिचेल सैंटनर को पता था कि अहमदाबाद का विकेट धीमा है। इसलिए वह लगातार बल्लेबाजों को फुलर लेंथ डिलीवरी डालकर बड़े शॉट के लिए ललचा रहे थे। 45वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्रिस वोक्स डाउन द ग्राउंड छक्का उड़ाने के चक्कर में पॉइंट फील्डर को आउटसाइड एज थमा बैठे। वोक्स ने 12 गेंद पर बनाए 11 और स्कोर 250 पर 8। मैट हेनरी के 46वें ओवर की चौथी शॉर्ट बॉल को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करने के प्रयास में सैम करन विकेटकीपर को कैच दे बैठे। करण ने 19 गेंद पर 14 रन बनाए और इंग्लैंड को 252 पर नवां झटका लगा।

अंतिम विकेट के लिए आदिल रशीद और मार्क वुड ने 26 गेंद पर 30* रन जोड़े। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। अधिक आक्रामकता के साथ रन बनाने के चक्कर में इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने विकेट फेंक दिए।  न्यूजीलैंड के लिए 10 ओवर में 48 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट मैट हेनरी ने चटकाए। मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर 2 सफलता अर्जित की। सैंटनर पिछले 5 वर्षों में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 10 ओवर डालने के बावजूद एक भी बाउंड्री ना देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। ग्लेन फिलिप्स को 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट मिले।

2011 वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग ने पहली सेंचुरी लगाई थी

ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र को 1-1 सफलता मिली। जवाब में सैम करन के दूसरे ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप के खासा बाहर थी। विल यंग बटलर को कैच थमा कर गोल्डन डक का शिकार बन गए। स्कोर 10 पर 1। इसके बाद डिवॉन कॉन्व और रचिन रवींद्र के ताबड़तोड़ शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 2007 वर्ल्ड कप में रिकी पोंटिंग ने पहला शतक जड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था। 2011 वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग ने पहली सेंचुरी लगाई थी और खिताब भारत के नाम हुआ था। 2015 वर्ल्ड कप में एरोन फिंच और 2019 विश्व कप में जो रूट ने पहला शतक लगाया था। 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2919 मैं इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *