कौन हैं झूलन गोस्वामी, जिसने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बनीं सबसे तेज विकेट लेने वाली गेंदबाज

Jhulan Goswami Most Wickets in World Cup: भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचते हुए विश्व कप में सबसे तेज विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup) के 10वें मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया है। अनीसा मोहम्मद का विकेट लेते ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं है।
उन्होंने अनीसा मोहम्मद के रूप में विश्व कप का 40वां विकेट लिया। चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी लिन फुलस्टन को पछाड़कर इस जगह पर कब्जा जमाया है।
कौन हैं झूलन गोस्वामी
झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का जन्म 25 नवंबर 1983 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में हुआ। उनकी मां का नाम झरना और पिता का नाम निशित गोस्वामी है। उनके पिता इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत हैं। झूलन को बाबुल के नाम से भी जाना जाता है।
झूलन को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। क्रिकेट का बुखार उनके ऊपर कुछ इस तरह से चढ़ा कि वह जुनून बन गया। एयर इंडिया में नौकरी करने वाले पिता को क्रिकेट में खास दिलचस्पी नहीं थी। हालांकि उन्होंने अपनी बेटी झूलन को कभी खेलने से नहीं रोका।
झूलन बचपन से ही लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। बात दमें एम.आर.एफ एकेडमी से ट्रेंनिग लेकर झूलन ने कुछ टिप्स प्रसिद्ध खिलाड़ी डेनिस लिली से ली। धीरे-धीरे झूलन की मेहनत रंग लाई और वह गेंदबाजी करते हुए 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने लगीं।
2007 में झूलन को आईसीसी की तरफ से महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Women Cricket of The Year Award) दिया गया। उन्हें वर्ष 2010 में अजरुन अवॉर्ड और 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। झूलन इस समय दुनिया की सबसे तेज गेंदबाजी करने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं।