Advertisement

बुमराह के जूते चुरा लो, और कोई तरीका नहीं है- वसीम अकरम

Wasim Akram to Bumrah
Share
Advertisement

Wasim Akram to Bumrah: वर्ल्ड कप में रविवार का दिन रोमांच से भरपूर था. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले बैटिंग करते हुए जब टीम इंडिया ने बोर्ड पर 50 ओवर में सिर्फ़ 229 रन ही बनाए तो फैंस को उम्मीद कम ही थी कि इंडिया इस मैच में वापसी कर पाएगी.

Advertisement

लेकिन भारत के गेंदबाज़ों ने अंग्रेज़ों को ना छक्के मारने दिए और ना ही चौक्का लगाने का कोई मौका दिया. यूं कह लीजिए, कि एक छोर से दूसरे छोर तक जाने का भी मौका नहीं दिया.

भारत के गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड ने जल्द ही घुटने टेक दिए, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. भारतीय गेंदबाज़ों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ 130 रन पर ही ऑल आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए.

भारतीय गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की चर्चा पाकिस्तान में भी खूब हो रही है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक ने एक टॉक शो ‘द पवेलियन’ में जसप्रीत बुमराह पर चर्चा की.

बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके.

Wasim Akram to Bumrah: पाकिस्तान का फेमस चैट शो

वसीम अकरम ने कहा, ”बुमराह ने गुमराह कर दिया. इस वक़्त दुनिया में बुमराह सर्वश्रेष्ठ हैं. वो जिस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं, जिस तरह की स्पीड से गेंद फेंक रहे हैं वो एक पूरे पक्के गेंदबाज़ हैं.”

मिस्बाह-उल-हक़ कहते हैं, ”हम जिस तरह की गेंद से खेलते थे उस तरह की स्विंग बुमराह नई गेंद से करवा रहे हैं. दूसरी क्वालिटी ये है कि स्विंग, लेंथ, लाइन ऐसी जगह पर होती है कि बल्लेबाज़ को कोई चांस नहीं मिलता कि वो कैसे खेले.”

वसीम कहते हैं, ”नई गेंद से ऐसी पिच पर ऐसी गेंद करवाना. जिस गति से गेंद फेंकना. पहले ओवर में दो गेंद अंदर की तरफ, फिर बाहर की तरफ. बुमराह पूरे गेंदबाज़ हैं.”

इस शो के होस्ट फख़र-ए-आलम ने बुमराह की इतनी तारीफ़ सुनकर सवाल किया कि क्या बुमराह हर चीज़ में अच्छे हैं?

वसीम जवाब देते हैं, ”बुमराह का एक ही इलाज है अगर आपको उस पर प्रेशर डालना है तो उसके जूते चुरा लो और कोई तरीका नहीं है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *