Advertisement

विराट ने लगाया सारी अटकलों पर विराम, फिर एक बार दिखेंगे RCB की जर्सी में कोहली

Share
Advertisement

विराट कोहली लगातार 17वीं बार RCB के लिए IPL खेलेंगे। एक तरफ खिलाड़ियों को ट्रेड करने की आपा-धापी है, दूसरी तरफ विराट कोहली की कंसिस्टेंसी है। विराट कोहली ने 237 IPL मैच की 229 पारियों में सर्वाधिक 7263 रन बनाए हैं।

Advertisement

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 50 अर्धशतक और 7 शतक आए हैं। IPL के पहले सीजन से पहले विराट कोहली ने कप्तान के रूप में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली को उम्मीद थी, उन्हें IPL के ऑक्शन में होमटाउन दिल्ली की टीम जरूर खरीदेगी।

2008 के ऑक्शन में जब दिल्ली की टीम ने विराट की जगह प्रदीप सांगवान पर बोली लगाई थी, तब विराट कोहली का दिल टूट गया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 12 लख रुपए में खरीदा था।

विराट कोहली ने उसी दिन फैसला कर लिया था, मैं IPL हमेशा RCB के लिए ही खेलूंगा। विराट को लगभग सभी टीमों ने ऑफर दिया, लेकिन विराट ने बेंगलुरु का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया। वफादारी हो तो विराट कोहली जैसी, वरना ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *