Virat Kohli 100th Test Match: पूर्व कप्तान का Video मैसेज, ‘सोचा नहीं था 100 टेस्ट मैच खेल पाऊंगा’

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जल्द ही एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. कोहली अपना यह ऐतिहासिक मैच श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से मोहाली में खेलेंगे. हालांकि कोहली की मानें तो उन्हें खुद को यकीन नहीं था कि वह जीवन में 100 टेस्ट भी खेल पाएंगे.
कोहली ने जारी किया Video मैसेज
आपको बता दे कि विराट कोहली ने यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की तरफ से जारी वीडियो में कही. बोर्ड ने कोहली का यह शॉर्ट वीडियो मैसेज ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में कोहली ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेल पाऊंगा. यह बहुत ही लंबा सफर रहा है.
सोचा नहीं था 100 टेस्ट मैच खेल पाउंगा- कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कहना है कि, वह अपने आप को शौभाग्यशाली मानते है कि, उन्हें 100 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. इस सफर के दौरान बहुत ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेली. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बड़ा मौका है. खासकर मेरे कोच के लिए, जिन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई. मैंने करियर में उन्हीं से सीखा है.