Day-Night Test: डे-नाइट टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बना यह खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन लगातार रिकॉर्ड की झड़ी लगा रहे है. बल्लेबाज लाबुशेन ने अपने छोटे से कैरियर में शुक्रवार को कैरियर का छठा शतक लगाया. मार्नस लाबुशेन ने डे-नाइट एशेज सीरीज में छठा शतक लगाया है. वह डे-नाइट टेस्ट में 3 शतक लगा चुके है. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज है.
दो जीवनदान के सहारे बनाया शतक
आपको बता दे कि, जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन को दो जीवनदान मिले. इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉस बटलर ने लाबुशेन को 21 और 95 रनों पर जीवनदान दिया. इसके बाद लाबुशेन ने दूसरे दिन अपना छठा शतक पूरा किया है. लाबुशेन का एशेज में यह पहला शतक और डे-नाइट में तीसरा और कुल छठा शतक है.
तेजी से पूरे किए 2 हजार रन
27 साल के मार्नस लाबुशेन ने इस मैच में 41 रन पूरा करने के बाद अपने टेस्ट मैचों में 2 हजार रन भी पूरा कर लिए है. लाबुशेन 34 पारी के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचे है और तेज इनिंग्स के मामले में 2 हजार रन पूरा करने वाले वह पांचवे बल्लेबाज है. बता दे कि, कम समय में ही लाबुशेन ने क्रिकेट जगत में बड़ी पहचान बनाई है.