Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी से पहले अमित शाह पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, करेंगे बड़ी बैठक

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में इस समय चुनाव चरम पर है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के बाद अब राज्य की बची 10 सीटों के लिए 26 अप्रैल को दूसरे और 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है। मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज हो गया है।
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अप्रैल को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास में देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश संगठन के नेताओं के साथ कलस्टर के प्रभारियों, लोकसभा के प्रभारियों, संयोजको और सह संयोजकों की बैठक लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, अरुण साथ और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ में चुनावी कार्यक्रम तय हो गया है। मोदी 23 अप्रैल को सक्ती और धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी। माना जा रहा है कि अमित शाह आज रायपुर दौरे के तहत पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में होने वाली चुनावी रैलियों की तैयारियों का जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान में मतदाताओं को साधेंगे पीएम मोदी, लगाएंगे चुनावी ललकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप