Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लगेगा Bollywood का तड़का, मैच में Virat Kohli पर होगी निगाहें

Share
Advertisement

चाहे फिल्म हो या रियल लाइफ की घटना, अधिकतर जगहों पर मनोरजंन का तड़का जरूरी हो जाता है, खासकर लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए और वह भी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान जैसे महत्वपूर्ण और रोमांचक मैच से पहले कई फिल्मी सितारे अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक प्री-मैच शो का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। ऐसे में बीसीसीआई.. संगीत समारोह का आयोजन कर इसकी भरपाई करने की कोशिश करेगी। इस ऐतिहासिक मैच के लिए अहमदाबाद में 11,000 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

म्यूजिक सेरेमनी का आयोजना

 भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसे-जैसे मैच का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है। वहीं बीसीसीआई ने इस मैच को और यादगार बनाने के लिए एक खास प्लान बनाया है। मैच से पहले एक म्यूजिक सेरेमनी आयोजित की जाएगी।

महामुकाबले का उत्साह पहले से ही चरम पर

अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का उत्साह पहले से ही चरम पर है। बड़ी संख्या में फैंस अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच को और भी दिलचस्प बनाने के लिए बीसीसीआई संगीत समारोह आयोजित करेगी।

ऐतिहासिक मैच में गोल्डन टिकट धारक भी शामिल

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टी की। बीसीसीआई ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले 12:30 बजे बॉलीवुड के दिग्गज गायक अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। इनमें सुखविंदर सिहं, अरिजीत सिंह और शंकर महादेवन शामिल हैं। ये तीन गायक अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मोहित करेंगे। इस ऐतिहासिक मैच में गोल्डन टिकट धारक भी शामिल होंगे।

भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए बीसीसीआई ने अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच को देखने के लिए कई वीआईपी और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 7 बार भिड़ंत हो चुकी है। सातों बार भारत ने मुकाबला जीता है। आइए जानते हैं कि भारत ने कब-कब पाकिस्तान को शिकस्त दी है।

1992- सिडनी

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार 1992 के वर्ल्ड कप में सिडनी में आमने-सामने आई थीं. 4 मार्च, को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी।

1996- बैंगलोर

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत 1996 में बैंगलोर में हुई थी. 9 मार्च को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त दी थी.

1999- मैनचेस्टर

भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी भिड़ंत साल 1999 के विश्व कप में 8 जून को हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से धूल चटाई थी।

2003- सेंचुरियन

2003 के वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सेंचुरियन में हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था।

2011- मोहाली

भारतीय टीम 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला मोहाली में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 29 रनों से जीत अपने नाम की थी।

2015- एडिलेड

वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की छठी भिड़ंत एडिलेड में हुई थी. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था।

2019- मैनचेस्टर

वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की आखिरी और सातवीं भिड़ंत मैनचेस्टर में हुई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस मेथड के तहत 89 रनों से हराया था. यह वनडे विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वीं जीत थी।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट के वनडे रिकॉर्ड

विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। दो मैचों में कोहली ने दो अर्धशतक जमाए हैं। विराट को पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक हमेशा से ही काफी रास आया है। अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023, 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है, तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट के वनडे रिकॉर्ड से ही आपको अवगत करा देते हैं।

विराट कोहली बल्ला थामकर पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक कुल 15 बार मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 55.16 की बेमिसाल औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 662 रन निकले हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने इस दौरान 3 शतक और दो अर्धशतक भी जमाए हैं।

अहमदाबाद में भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद

भारत ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. इसके बाद अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से मात दी. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 131 रन की पारी खेली. यानी भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं. और अहमदाबाद में भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *