Advertisement

श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, थाईलैंड को मिली एकतरफा हार

Share
Advertisement

हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम्स में आज श्रीलंका ने थाईलैंड को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। साथ ही चौथे क्वार्टरफाइनल में बारिश की मार देखने को मिली और बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच मुकाबला रद्द हो गया। बांग्लादेश ने टॉप रैंकिंग के चलते सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला और दूसरा सेमीफाइनल 24 सितम्बर को खेला जायेगा, जिसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया और बांग्लादेश आमने-सामने होंगी, तो दूसरे मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Advertisement

श्रीलंका ने थाईलैंड को एकतरफा दी मात

एशियन गेम्स 2023 की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीसरा क्वार्टरफाइनल फाइनल श्रीलंका और थाईलैंड के बीच खेला गया। यह मुकाबला बारिश के चलते 15 ओवर का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम 78/7 का स्कोर बना पाई और श्रीलंका के सामने एक आसान लक्ष्य रखा। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस टारगेट को 10.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। थाईलैंड की तरफ से सी सुथीरूआंग ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये तो श्रीलंका के लिए प्रियदर्शनी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

79 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 54 रनों की साझेदारी की, जिसमें कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 27 रन बनाये तो अनुष्का संजीवनी ने 32 रनों का हम योगदान दिया। इसके अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने नाबाद 14 रन और विष्मी गुनारत्ने ने 8 रन बनाये और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया।

भारत से होगा बांग्लादेश का सेमीफाइनल मुकाबला

भारतीय महिला टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके चलते टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई और आज बांग्लादेश का भी मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ। पहले सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव पर उठ रहे सवाल, कोच राहुल द्रविड़ ने एक लाइन में दिया सबका जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *