Advertisement

सूर्यकुमार यादव पर उठ रहे सवाल, कोच राहुल द्रविड़ ने एक लाइन में दिया सबका जवाब

Share
Advertisement

सूर्यकुमार यादव के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत अच्छा नहीं है। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि उन्हें दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की काबिलियत को लेकर कोई संदेह नहीं है।

Advertisement

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वनडे इंटरनैशनल रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टी20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज सूर्या को वनडे क्रिकेट में काफी मौके मिले हैं लेकिन वह उसमें प्रभावी खेल नहीं दिखा पाए हैं। 25 वनडे पारियों में सूर्या का बल्लेबाजी औसत 24.40 का है। यह आंकड़े इशारा करते हैं कि वनडे क्रिकेट में वह सही लय हासिल नहीं कर पाए हैं। लेकिन टीम प्रबंधन को दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की क्षमता पर पूरा विश्वास है। इसी वजह से वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।

हालांकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की खूबियों को लेकर कोई संदेह नहीं है। और द्रविड़ का मानना है कि सूर्या नंबर छह पर बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में सूर्या के नाम को लेकर टीम प्रबंधन को कोई दूसरा विचार नहीं था। वर्ल्ड कप 2023 की अपनी टीम को फाइनल करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर है।

हमें सोचने की जरूरत नहीं

द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia ODI) मोहाली में वनडे सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें 27 तारीख के बारे में सोचने की कोई जरूरत है। हमने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुन ली है और सूर्या टीम का हिस्सा हैं।’

मैच बदल सकते हैं सूर्या

उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला ले लिया है और हम पूरी तरह अपने फैसले के साथ हैं क्योंकि उनके पास कुछ खास क्वॉलिटी और काबिलियत है और हम उसे देख चुके हैं। हां, यह बात ठीक है कि वे काबिलियत हमने टी20 क्रिकेट में देखी हैं लेकिन हमें पता है कि उस तरह का खिलाड़ी नंबर छह पर क्या असर डाल सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘वह मैच पूरी तरह बदल सकते हैं। तो हम पूरी तरह उनका समर्थन करते हैं। इस बात को लेकर हमारी सोच स्पष्ट है। इस बात को लेकर हमारे विचार स्पष्ट हैं और हम उनके साथ हैं। और उम्मीद करते हैं कि अपने खेल से मैच बदल सकें।’

पहले दो वनडे में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम

सूर्यकुमार यादव अभी नंबर छह पर टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं हैं। लेकिन द्रविड़ ने इशारा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में वह भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। भारत ने शुरुआती दो मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है।

द्रविड़ ने कहा, ‘ये तीन मैच, वह ये तीनों मैच खेलेंगे। और कम-से-कम पहले दो मैच वे जरूर खेलेंगे। इससे वह बतौर वनडे क्रिकेटर के तौर पर लगातार बेहतर हो सकेंगे। जहां तक सिलेक्शन का सवाल है, तो हम अपना फैसला कर चुके हैं।’

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे: मोहाली, 22 सितंबर, 13:30 IST

दूसरा वनडे: इंदौर, 24 सितंबर, 13:30 IST

तीसरा वनडे: राजकोट, 27 सितंबर, 13:30 IST

पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम

पहले दो वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन , वॉशिंगटन सुंदर।

अंतिम वनडे के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 के लिए नहीं हुआ सेलेक्‍शन तो इंग्‍लैंड के ओपनर ने उठाया बड़ा कदम, टीम को दिया तगड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें