एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने शुभमन गिल

24 वर्षीय शुभमन गिल एशिया कप 2023 में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। उनसे पहले कोई खिलाड़ी इतनी कम उम्र में एशिया कप में यह कारनामा नहीं कर सका। गिल ने 6 मुकाबलों में 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 302 रन बनाए। शुभमन ने टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्थशतक लगाए।
एशिया कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल हमारी टीम के बैटिंग फ्रीक हैं। वह किसी भी कंडीशन में रन बनाने की क्षमता रखते हैं। हम शुभमन को लगातार हर फॉर्मेट में बैक करते रहेंगे। शुभमन गिल 33 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा 1739 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। गिल का ODI में एवरेज 64.40 और स्ट्राइक रेट 102.05 है।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 8 अर्धशतक और 5 शतक जड़ दिए हैं। ODI में गिल का सर्वाधिक स्कोर 208 रन है। एशिया कप फाइनल में भी गिल ने 6 चौकों की मदद से 27* रन बनाए और टीम को 10 विकेट से जीत जुलाई।