Advertisement

Shane Warne Last Photo: शेन वॉर्न के दोस्त ने शेयर की उनकी आखिरी तस्वीर

shane warne last photo
Share
Advertisement

Shane Warne Last Photo: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की मौत हो चुकी है। 4 मार्च को उनकी मौत हुई थी। मामले में थाईलैंड पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह एक नैचुरल मौत थी। यह घटना क्रिकेट फैन्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक, 52 साल के शेन वॉर्न का निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ।

Advertisement

शेन वॉर्न के दोस्त टॉम हॉल ने उनके निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने शेन वॉर्न को लेकर एक ब्लॉग भी लिखा है। यह तस्वीर थाईलैंड के उसी विला में क्लिक की गई है जहां पर शेन वॉर्न का निधन हुआ था।

शेन वॉर्न के दोस्त टॉम हॉल का कहना है कि यह शेन वॉर्न की आखिरी तस्वीर है। तस्वीर में शेन वॉर्न हंस रहे हैं। उन्होंने एक कैप भी पहनी हुई है। टॉम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया है। टॉम हॉल का कहना है कि थाईलैंड में जब हम विला में पहुंचे, तब हमारे पास पहला सवाल यह था कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का टेस्ट मैच कैसे देखें।

(shane warne last photo)

बता दें कि थाईलैंड के कोह समुई में मौजूद सैमजुना विला में शेन वॉर्न अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। इसी दौरान 4 मार्च को जब वह अपने रूम में थे, वहां पर शेन वॉर्न अचेत अवस्था में पाए गए। बताया गया कि शेन वॉर्न को हार्ट अटैक आया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई।

मामले में थाईलैंड पुलिस को शेन वॉर्न के कमरे से खून के निशान भी मिले थे। हालांकि बताया जा रहा है कि यह तब हुआ जब उनके साथियों द्वारा अंत में उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की जा रही थी। बाद में शेन वॉर्न को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक शेन वॉर्न की मौत हो चुकी थी।

थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की मौत को अभी तक नैचुरल ही माना है। जल्द ही शेन वॉर्न के पार्थिव शरीर को ऑस्ट्रेलिया लाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में ही उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *