Advertisement

RR vs MI IPL 2024: जयपुर में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज करेंगे तीखा वार? देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

RR vs MI IPL 2024

RR vs MI IPL 2024

Share
Advertisement

RR vs MI IPL 2024: आईपीएल 2024 का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज सोमवार को खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुआई वाली आरआर फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

Advertisement

पिछले चार मैच में तीन जीत से मुंबई इंडियंस की टीम उबरने की राह पर चल रही है और सत्र की खराब शुरूआत के बाद अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर काबिज है।

हेड टू हेड

अभी तक दोनों टीमों एक एक दूसरे के सामने 29 मुकाबलें खेले हैं। मुंबई इंडियंस ने 15 में जीत के साथ राजस्थान की 13 जीत के साथ मामूली बढ़त हासिल की है। एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में हुई पिछली भिड़ंत (1 अप्रैल) के दौरान राजस्थान हावी रही थी।

पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से इस सीजन में बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है। हालांकि इस सीजन में कोई भी टीम यहां 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है, लेकिन सबसे छोटा स्कोर 173 रहा है। ऐसे में पिच एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो सकती है। दूसरी ओर इस पिच पर उन गेंदबाजों को सफलता मिलती है जो गेंदबाजी में मिश्रण करना जानते हैं, पारी के आखिरी ओवर में धीमी गति की गेंदें काफी कारगर साबित होती है।

टीम

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका

संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा।


राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, संदीप शर्मा, केशव महाराज, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़.

संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: Desi Ghee: हो जाएं सावधान! बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा नकली देसी घी, ऐसे करें असली की पहचान…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *