Advertisement

एशिया कप  में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड

Share
Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका को लगातार 14वां ODI नहीं जीतने दिया, पर बतौर कप्तान एशिया कप के 9 मैचों में जीत का सिलसिला जारी रखा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप के 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 8 भारत जीता है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 172 पर सिमट गई। भारत ने 41 रन से मैच जीत लिया।

Advertisement

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का जड़कर ODI में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने सबसे तेज 205 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि हिटमैन ने सेकंड फास्टेस्ट 241 पारियों में 10 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छुआ। रोहित शर्मा ने 2000 वनडे रन पूरे करने के लिए 82 पारियां ली थीं। इसके बाद उन्होंने अगले 8000 रन सिर्फ 159 पारियों में बना दिए। यानी रोहित शर्मा ने हिटमैन वाला असल अंदाज दिखा दिया।

इसी पारी में रोहित शर्मा ने ODI में बतौर सलामी बल्लेबाज 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। रोहित शर्मा एशिया कप में 10 दफा 50 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए। हिटमैन को दुनिया यूं ही ऑल टाइम लेजेंड नहीं बुलाती। जीत के बाद रोहित ने कहा कि यह बढ़िया गेम था। दबाव वाला गेम खेलना वह भी ऐसी पिच पर, हमारे लिए अच्छी बात है।

हम ऐसी पिचों पर ही खेलने की सोचते हैं, तो उस पर इस मैच से अच्छा अभ्यास मिला। हार्दिक लगातार अपनी गेंदबाज़ी पर काम करते हैं। वह दूसरे स्पेल में लगातार 140+ की स्पीड पर गेंद डालते रहे। वह हर गेंद पर विकेट लेने की काबिलियत दिखा रहे थे। कुलदीप यादव ने फिर से बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने लय पर अच्छा काम किया है और आप उसका परिणाम अब देख रहें हैं। यह हमारे लिए बढ़िया संकेत है। भारत वर्ल्ड कप के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *