Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर तोड़ दिए जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड

Share
Advertisement

रवि शास्त्री ने कहा है कि अश्विन को टीम में ना चुनने के कारण भारत WTC फाइनल हार गया। एक्टिव प्लेयर्स में अश्विन सबसे ज्यादा 33 दफा एक टेस्ट पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद 32 दफा एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले जेम्स एंडरसन आते हैं।

Advertisement

 शास्त्री ने आगे कहा कि टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज ने 2021-23 की चैंपियनशिप में 13 टेस्ट खेलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा 61 विकेट चटकाए, लेकिन फाइनल में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जबकि हकीकत यह है कि आर. अश्विन विकेट चटकाने के लिए पिच से सहायता पर निर्भर नहीं करते।

अश्विन वर्ल्ड क्लास स्पिनर

वह वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं और किसी भी परिस्थिति में अपनी स्किल से भारत को सफलता दिला सकते हैं। रवि शास्त्री ने यह बयान वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन के प्रदर्शन को देखने के बाद दिया। विकेट से मदद ना होने के बावजूद अश्विन भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे।

विंडीज ने डोमिनिका टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। आर. अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को 150 पर पैक कर दिया। इस मुकाबले में अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। 12 ओवरों में बगैर किसी नुकसान के 31 रन बनाकर वेस्टइंडीज स्थिर दिखाई पड़ रहा था।अश्विन ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद टॉस्ड अप ऑन ऑफ डाली। चंद्रपॉल आगे की तरफ डिफेंस करने आए, पर टप्पा खाने के तुरंत बाद अंदर आ रही गेंद ने अपनी लाइन बरकरार रखी और बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गए।

अश्विन इकलौते भारतीय गेंदबाज बने

2011 में पिता शिवनारायण को आउट करने के बाद 2023 में बेटे तेजनारायण को आउट करने वाले अश्विन इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले कोई भारतीय गेंदबाज पिता-पुत्र को आउट नहीं कर सका था। अश्विन के 17वें ओवर की तीसरी फुलर लेंथ गेंद पर एक्रॉस द लाइन शॉट खेलते हुए क्रेग ब्रेथवेट कवर्स में रोहित को कैच थमा बैठे। स्कोर 38/2 और वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों को अश्विन ने पवेलियन भेज दिया था। 53वें ओवर की चौथी गेंद अश्विन ने कैरम बॉल डाली। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अल्जारी जोसेफ बैकवर्ड पॉइंट पर कैच दे बैठे। अथानेज अपने डेब्यू टेस्ट में 47 रन बनाकर खेल रहे थे और वेस्टइंडीज की उम्मीदों को थामे हुए थे।

अश्विन की सीम अप डिलीवरी को पुल करने के प्रयास में वह वाइडर लॉन्गऑन पर कैच थमा बैठे। वारिकन के तौर पर पारी का अंतिम विकेट चटका कर अश्विन ने विंडीज के खिलाफ पांचवीं दफा एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। फुलर लेंथ गेंद आउटसाइड ऑफ को लेग साइड में धकेलने के प्रयास में बल्लेबाज के ग्लव से लगकर गेंद फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर शुभमन गिल के हाथ कैच के रूप में चली गई। वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर और लोअर ऑर्डर अश्विन के सामने नतमस्तक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *