Advertisement

IPL की तर्ज पर ही अमेरिका में MLC की शुरुआत, पढ़ें

Share
Advertisement

अमेरिका की धरती पर टी-20 लीग का रोमांच शुरू होने जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर ही अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई सितारे अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे, जिसमें राशिद खान, आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ प्लेयर्स के नाम शामिल हैं।

Advertisement

लीग की शुरुआत 13 जुलाई से होगी और कुल छह टीमें इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए लड़ाई लड़ती हुई नज़र आएंगी। मेजर लीग क्रिकेट के पहले टाइटल को पाने के लिए कुल छह टीमें भिड़ती हुई दिखाई देंगी। लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क, सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्स, सीएटल ओरकास, टैक्सास सुपर किंग्स और वॉशिंगटन फ्रीडम, ये उन छह टीमें के नाम हैं, जो इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाएंगी।

दरअसल, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जुलाई से होगी। हालांकि, भारतीय समय के अनुसार पहला मैच सुबह छह बजे आप 14 जुलाई को देख सकेंगे। टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे। वहीं, खिताबी मुकाबला इंडियन टाइम के हिसाब से 31 जुलाई को सुबह 6 बजे शुरू होगा। कुल 15 ग्रुप मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फाइनल मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें – रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर तोड़ दिए जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *