पुर्तगाल ने घना को कांटेदार मुकाबले में किया परास्त, कप्तान रोनाल्डो फिर बने मैच के हीरो

कल एक बार फिर से फीफा वर्ल्ड कप में एक बार फिर से रोमांच देखने को मिला है। जानकारी तो ये भी है कि मैच बड़ा ही कांटेदार चला और आखिरी में घना को ही हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पुर्तगाल ने ग्रुप-एच के मुकाबले मे घाना को 3-2 से हरा दिया। दिलच्स्प बात ये रही कि पहले हॉफ में दोनों टीमें कुछ भी नहीं कर पाईं। आपको बता दें कि 65वें मिनट में पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने मैच का पहला गोल दागा और इतिहास रच दिया। इसी के साथ वह फीफा वर्ल्ड कप के पांचवें संस्करण में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
अगर मैच में आगे की बात करें तो 73वें मिनट में घाना की ओर से कप्तान आंद्रे एयू ने गोल दाग घाना की वापसी कराई। हालांकि, 78वें मिनट में जोआओ फेलिक्स और मैच के 80वें मिनट में राफेल लियाओ ने गोल दाग पुर्तगाल को 3-1 से आगे कर दिया। 89वें मिनट में घाना के ओसमान बुकारी ने गोल दाग घाना को मैच में वापस लाने की कोशिश की।