Ind Vs SL T20 Series: पंत और कोहली को आराम, चोटिल सूर्यकुमार बाहर, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जानिए

भारत और श्रीलंका के बीच आज T-20 सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इस सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास प्लेइंग-11 में संतुलन बनाना बड़ी चुनौती हो गई है.
प्लेइंग इलेवन पर बोले आकाश चोपड़ा
पहले T-20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है. इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना फॉर्मूला बताया है. उन्होंने सबसे ज्यादा जोर ओपनिंग जोड़ी पर दिया है. उनका मानना है कि रोहित को ओपनिंग नहीं आना चाहिए. वह तीन नबंर पर भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. इससे पहले भी रोहित IPL में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं.
ईशान किशन और गायकवाड़ करे ओपनिंग
आकाश चोपड़ा का कहना है कि ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप देनी चाहिए. इससे लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा और दोनों युवा प्लेयर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा. इसके बाद विराट की गैरमौजूदगी में रोहित को नंबर-3 की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. जिससे युवा और अनुभव का मिश्रण भी बना रहेगा.
नंबर चार पर खेले श्रेयस अय्यर
आगे आकाश चोपड़ा ने बताया कि, मिडिल ऑर्डर में रोहित के बाद नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर को आना चाहिए. सूर्यकुमार टीम में नहीं हैं, तो नंबर-5 पर दीपक हुड्डा को रखा जाए. इसके बाद नंबर-6 की जिम्मेदारी बेस्ट फिनिशर बनते जा रहे वेंकटेश अय्यर को सौंपनी चाहिए. उनके बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आना चाहिए. वह इस नंबर पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को और भी ज्यादा मजबूती देते हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी का संतुलन बना रह सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 में उन्होंने बताया कि गेंदबाजी का जिम्मा बुमराह, भुवनेश्वर और हर्षल पटेल पर सौंप देना चाहिए. जिससे युवा और अनुभव के भी मिश्रण बना रहेगा और स्पिनर विभाग में चहल और जड़ेजा अच्छा कर सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल