पाकिस्तान का घमंड हुआ चूर, जानें पूरा मामला

एक बार फिर से पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बदनामी होती दिखाई दे रही है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़े ही तीखे अंदाज में कहा कि पाकिस्तान अगर भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं गया तो वहां मैच देखे गा ही कौन। उनके मुंह से ये शब्द निकलते ही दोनों देशों में सियासत शुरू हो गई फिर क्या था बयानों की मानों झड़ी सी लग गई । इसको लेकर अनुराग थाकुर के इस बयान पर हमारे देश के केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया।
रमीज की टिप्पणी के बारे में बात करते हुए कनेरिया ने कहा कि पीसीबी में आईसीसी के किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने की ‘हिम्मत नहीं’ है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला करता है तो भारत को कोई आपत्ति नहीं होगी। इसी बयान को लेकर बहुत ही ज्यादा तमाशा होता दिख रहा है।